रन जिंदगी रन ने जीता दर्शको का दिल

इंदौर के कलाकारों से अभिनीत फिल्म रन जिंदगी रन ने प्रथम दिन 5 में से 4 रेटिंग लेकर इंदौर वालो का दिल जीत  लिया है । दरअसल यह फिल्म इंदौर के आसथा( Aashtha ) टॉकीज में 31 जनवरी को रिलीज़ हुई है जो की 6 फ़रवरी तक प्रतिदिन 12 -3 ,3 -6 ,6 -9 ,9 -12 चार शो में दिखाए जायगी। फिल्म काफी अच्छी है। इंदौर के कलाकारों में शौर्य मण्डोरिया ,समृद्धि राठौर ,दीपा  सिंह ने मुख्य भूमिका निभायी है। इन बाल कलाकारों के उत्साह वर्धन के लिए यह फिल्म अवश्य देखने जाए।  


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नाम के अनुरूप कार्य कर रहे हैं -राठौर रॉयल्स

सखी सहेलियों ने लिया संकल्प |