सखी सहेलियों ने लिया संकल्प |
इंदौर | सखी सहेली क्लब की महिलाओं द्धारा ब्लू थीम पर महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन रखा गया | इस अवसर पर क्लब की सभी महिलाओं ने " वन यूज़ प्लास्टिक" बैन का संकल्प भी लिया एवं भविष्य में प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ भी ली | इस कार्यक्रम की होस्ट श्रीमती वंदना राठौर एवं श्रीमति विनीता राठौर द्वारा होटल तंदूरी फ्लेम में आकर्षक तंबोला गेम, वन मिनिट गेम, पंचुलिटी गेम एवं सरप्राइजिंग गेम खिलाकर इस उत्सव को धूमधाम से मनाया | कार्यक्रम का संचालन श्रीमती भावना गेहलोत द्वारा किया गया |