सखी सहेली क्लब ने किया नव वर्ष का स्वागत
इंदौर। राठौर समाज की महिलाओ द्वारा नव वर्ष का स्वागत हल्दी कुमकुम के साथ शुरू किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सखियों ने बहुत ही उत्साह के साथ एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर कर कार्यक्रम की शुरुआत की।सर्वप्रथम पंचुलेटी गेम रखा गया साथ ही वन मिनिट गेम,तम्बोला एवं अन्य गेम भी खेले गए। क्लब की सभी सखियों ने होजरिया थीम पर ड्रेस कोड रखा था। अंत में प्रोग्राम की होस्ट श्रीमती संगीता राठौर ,श्रीमती गिरजा राठौर द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती भावना गेहलोत द्वारा किया गया।
बनाया गया सखी-सहेली क्लब ने