महासभा बैठक 16 दिसम्बर को
अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा (रजि.) के अध्यक्ष श्री रतनसिंह जी राठौर ने बताया कि महासभा के कार्यकाल की अन्तिम साधारण सभा दिनांक 16 दिसम्बर 2019 सोमवार को खाटूश्याम ,श्याम चैरिटबल ट्रस्ट जयपुरवाली धर्मशाला (सीकर ) राजस्थान में होगी। साधारण सभा का सम्पूर्ण एजेंडा आमंत्रण पत्र में प्रकाशित किया गया है। एजेंडा के अनुसार ही कार्यक्रम आयोजित होगा साथ ही यह साधारण सभा सिर्फ आमंत्रित साधारण सदस्यों एवं महासभा पदाधिकारियों के लिए ही आयोजित की गए है।