संदेश

दिसंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

3 दिन के अंदर ग्राहकों का नंबर पोर्ट होगा

चित्र
नई दिल्‍ली। अब भारत मे मोबाइल धारकों को मोबाइल नंबर पोर्ट करना आसान होगा। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के नए नियम जारी किए हैं। नए नियम के मुताबिक 3 दिन के अंदर ग्राहकों का नंबर पोर्ट हो सकेगा। वहीं दूसरे लाइसेंस एरिया का नंबर 5 दिन के अंदर पोर्ट होगा। मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के नए नियम 16 दिसंबर से लागू होंगे। आपको बता दें कि MNP की प्रक्रिया काफी लंबी है। अगर आप अपना टेलिकॉम ऑपरेटर बदलना चाहते हैं तो पहले आपको UPC यानी यूनीक पोर्टिंग कोड जनरेट करना होता है और इसके बाद भी पूरी प्रक्रिया में हफ्तों का समय लगता है। पोर्टिंग आवेदन खारिज करने पर लग सकता है 10000 रुपये का जुर्माना नए नियमों के मुताबिक, पोर्टिंग का आवेदन गलत कारणों से खारिज करने पर ट्राई मोबाइल ऑपरेटर पर 10,000 रुपए तक का जुर्माना लगा सकती है। नए नियमों के तहत ट्राई ने कॉरपोरेट पोर्टिंग को भी आसान किया है। अब सिंगल अथॉराइजेशन लेटर का इस्तेमाल करके एक साथ 100 मोबाइल नंबर पोर्ट कराए जा सकेंगे। पहले यह लिमिट 50 मोबाइल नंबर थी। कब से लागू होंगे नए नियम नए नियम इसी महीने 16 दिसंबर से लागू होंगे। इन नियमों ...

साल 2020 मे 13 महीने होंगे

चित्र
  अगर आप वर्ष 2020 में विवाह करने की सोच रहे हैं तो तैयारी करना शुरू कर दीजिए। क्योंकि विवाह के लिए जरूरी गुरु और शुक्र तारा युवाओं का साथ देने के लिए तैयार है। वर्ष 2019 की तुलना में 2020 में 26 दिन ज्यादा विवाह मुहूर्त मिल रहे हैं। भले ही नए साल में 13वां माह पुरुषोत्तम मास रहेगा लेकिन इसके कारण विवाह मुहूर्त में कोई बाधा नहीं रहेगी। विवाह के लिए गुरु और शुक्र तारा का साथ होना जरूरी है। इस माह 21 नवंबर को गुरु तारा का उदय हो रहा है। वहीं शुक्र का 8 सितंबर को उदय हो चुका है। वैसे इस साल 8 नवंबर को तुलसी विवाह के साथ शादियों की धूम हो जाएगी। हालांकि इस दिन मुहूर्त नहीं है लेकिन भगवान विष्णु का विवाह होने के कारण इस शुभ दिन लोग विवाह करते हैं। 2020 में इतने होंगे विवाह जनवरी- 16 से 22, 29 से 31 फरवरी- 3 से 5, 9 से 18, 20, 25 से 27 मार्च- 1 से 3, 7 से 13 अप्रैल- 14, 15, 20, 25 से 27 मई- 1 से 8, 10, 12, 17, 18, 19, 23, 24, 29 जून- 13 से 15, 25 से 30 जुलाई से अक्टूबर तक मुहूर्त नहीं है। नवंबर- 26 और 30 दिसंबर-1,2,6,7,8,9,11 से 15 तक वर्ष 2020 में इस साल से ज्यादा विवाह मुहूर्त रहेंगे। ...

स्मार्ट नेम प्लेट लगेगी

चित्र
  इंदौर। देशभर में 100 स्मार्ट शहर बनाए जा रहे हैं। इन शहरों के मकानों के सामने स्मार्ट नेम प्लेट भी लगेंगी। इसमें मकान मालिक के नाम और पते के साथ ही एक क्यूआर कोड भी होगा। इस कोड में घर के सदस्यों और टैक्स से जुड़ी सभी जानकारियां दर्ज होंगी। क्यूआर कोड को स्मार्ट सिटी कंपनी के मोबाइल एप से स्कैन करते ही घर से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी अधिकृत अधिकारी या घर मालिक को उपलब्ध हो जाएंगी। दमन और दीव के बाद मध्यप्रदेश के उज्जैन में भी सवा लाख मकानों के सामने स्मार्ट नेम प्लेट लगाने का काम शुरू हो रहा है। कचरा लेने आने वाले वाहन के चालक को क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। इस तरह किसी घर से कचरा लिया या नहीं, इसका डेटा ऑनलाइन रिकॉर्ड हो जाएगा। मॉनिटरिंग की जरूरत नहीं रहेगी। गाड़ी की लोकेशन भी पता लगेगी। हर महीने लोगों को एप पर क्यूआर कोड को स्कैन करने से पानी, बिजली के बिल के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी। एप से बिल और टैक्स का ई-पेमेंट हो सकेगा स्मार्ट नेम प्लेट के कोड से संपत्ति कर का पता भी चल जाएगा। उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि स्मार्ट कंपनी के एप से...

महासभा बैठक 16 दिसम्बर को

चित्र
अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा (रजि.) के  अध्यक्ष श्री रतनसिंह जी राठौर ने बताया कि महासभा के कार्यकाल की अन्तिम साधारण सभा दिनांक 16 दिसम्बर 2019 सोमवार   को  खाटूश्याम ,श्याम चैरिटबल ट्रस्ट जयपुरवाली धर्मशाला    (सीकर ) राजस्थान  में होगी। साधारण सभा का सम्पूर्ण एजेंडा आमंत्रण पत्र में प्रकाशित किया गया है। एजेंडा के अनुसार ही कार्यक्रम आयोजित होगा साथ ही यह साधारण सभा सिर्फ आमंत्रित साधारण सदस्यों एवं महासभा पदाधिकारियों के लिए ही आयोजित की गए है।