योग करके बापू को याद किया
आस्था योग क्रान्ति हवा बंगला इंदौर द्वारा महात्मा गाँधी जी की 150 जयंती के अवसर पर फूठी कोठी ,अग्रसेन धाम में 25 से ज्यादा संस्थाओं ने योग प्रदर्शन किया एवम विभिन्न मुद्राओं में योग प्रस्तुत किया। उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को शील्ड एवम प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री देवेंद्र रावत (पार्षद ),कमलेश जैन सर ,डॉ.हेमंत जैन ,डॉ.मनीष शर्मा ,उपस्थित थे। आस्था योग क्रान्ति की पूरी टीम श्री अशोक मंडलोई सर , शील पाठक सर,ब्रजेश गुप्ता सर ,के सी जैन सर ,डॉ.राजकुमार जैन सर द्वारा कार्यक्रम का सयोंजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्वल्पाहार की व्यवस्था की गए थी। उपस्तिथ सभी वरिष्ठ जनो ,महिलाओं ने कार्यक्रम की भूरी -भूरी प्रशंशा की।