शिव सेना से राठौर को टिकट

महाराष्ट्र के शिवसेना प्रमुख श्री उद्धवजी ठाकरे ने आगामी विधानसभा चुनावों के 124 प्रत्याशी मैदान में उतारने का फैसला लिया है जिसमें राठौर समाज के पूर्व विधायक श्री अनिल जी राठौर को पुनः टिकट दिया गया है। अनिलजी राठौर को टिकट मिलने से संपूर्ण समाज में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है।  अखिल भारतीय राठौर छत्रिय महासभा के अध्यक्ष श्री रतनसिंह जी राठौर  एवं  संपूर्ण कार्यकारिणी ने  बधाई दी साथ ही अ ,भा  ,पत्रकार संघ (रजि,) के पदाधिकारियो ने भी शुभकामना प्रेषित की है।


नोट - महाराष्ट्र में विधानसभा मतदान 21  अक्टूबर को होगा।  


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नाम के अनुरूप कार्य कर रहे हैं -राठौर रॉयल्स

रन जिंदगी रन ने जीता दर्शको का दिल

सखी सहेलियों ने लिया संकल्प |