महासभा की मदद अपील
अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रतनसिंह जी राठौर ने समस्त समाज बंधुओ से अपील की है कि समाज के हमारे भाई अशोक पिता गोपालजी राठौर निवासी वार्ड न,8 कृष्ण गली नेमावर तहसील खातेगांव जिला देवास म.प्र. को गंभीर बीमारी के कारण अपना इलाज कानपुर में करवा रहे है। वहा पर इनका इनका आपरेशन होना है। इलाज के लिए काफी मात्रा में खर्च आना है। इलाज के लिए महासभा द्वारा 5100 की मदद की जा चुकी है। सभी समाज बन्धुओ से निवेदन हे कि जितनी भी आप मदद कर सकते है उस परिवार की मदद करे। आप मदद महासभा के माध्यम से भी कर सकते है। आप सहयोग राशि महासभा के खाते में जमा करा सकते है। महासभा द्वारा राशि एकसाथ उस परिवार को इलाज के लिए दी जाएगी।
महासभा के खाते की जानकारी - STATE BANK OF INDIA
अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा , फड़नीस कॉलोनी इंदौर
खाता क्रमांक -36445472552
IFSC CODE -SBIN 00 30144
नोट -अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रकाशजी राठौर से सम्पर्क केर सकते है। 9826083520