भ्रमण करेंगे लड्डू गोपाल
*अन्नकूट से पहले भ्रमण करेंगे लड्डू गोपाल*
इंदौर। 5 अक्टूबर 2019। लोकेन्द्रसिंह राठौर (राठौर-पत्रिका) द्वारा। सकलपंच राठौर समाज के 'अन्नकूट महोत्सव' के पूर्व भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को समाज बंधुओं के घरों पर रात्रि विश्राम करेंगे। यह सिलसिलसिला 21 दिवस तक चलेगा और भजनसंध्या के बाद दस्तूर-गार्डन, इंदौर में अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
Attachments area