अंर्तविद्यालयीन वाद-विवाद इन्दौर
लोकेन्द्रसिंह राठौर (राठौर-पत्रिका) द्धारा , इंदौर के डॉ. मृगेन्द्रसिंह राठौर (सहायक परियोजना समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान म.प्र. शासन, जिला शिक्षा केन्द्र, इंदौरनिर्णायक के रूप में अंर्तविद्यालयीन वाद-विवाद प्रतियोगिता में बी.पी. चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल, इंदौर में 'मातृभाषा हिन्दी के प्रयोग' के पक्ष और विपक्ष के 12 प्रतिभागियों को सुनकर निर्णय दिया।
साथी निर्णायक के रूप में डॉ. श्वेता कापसे (प्राध्यापक क्लाथ मार्केट महाविद्यालय, इन्दौर) थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. योगिता मिश्रा (प्राध्यापक क्लाथ मार्केट महाविद्यालय, इन्दौर) ने की।
कार्यक्रम के आरंभ में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए अतिथि निर्णायकगण एवं अध्यक्ष का गुलदस्तों से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए उत्साह वर्धन किया।