अन्नकूट इंदौर में होगा
इंदौर। सकल पंच राठौर समाज के अध्यक्ष श्री हरीशजी राठौर (लडडू ) ने बताया कि दिनांक 31 अक्टूबर 2019 गुरुवार को अन्नकूट महोत्सव एवं 56 भोग प्रसादी का आयोजन रखा गया है।फूल बंगला ,56 भोज एवं आरती प्रातः 10 बजे श्री राम मन्दिर पिंजारा बाखल , इंदौर पर आयोजित होगी । एवम भोजन प्रसादी सायं 6 बजे से दस्तूर गार्डन फूटी कोठी चौराहा के पास ,इंदौर में आयोजित होगा।