आशा राठौर अध्यक्ष बनी
दिनांक 22 सितंबर, 2019 रविवार को सम्पन्न हरदा एवं क्षेत्रीय राठौर समाज, नवयुवक मंडल एवं समाज की मातृ शक्ति की सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से समाज सेविका श्रीमती आशा राठौर, गोलापुरा, हरदा को महिला मंडल के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों, मातृशक्ति ने नवमनोनीत अध्यक्ष को आशीर्वाद और समाज जनों व नवयुवक मंडल ने हार्दिक बधाइयां देते हुए आशा जी से आशा की है कि वे समाज की मातृशक्ति को जागरूक कर, समाज से जोड़ते हुए उनके और समाज के सतत विकास में सदैव अग्रसर रह कर अपने पदीय दायित्व का पूर्ण निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ निर्वहन करने में सफल होंगी
नव मनोनीत अध्यक्ष आशा राठौर जी ने सभी समाज जनों का ह्रदय से आभार व्यक्त कर समाज के विश्वास को स्थापित रख अपने कर्तव्य पथ पर ईमानदारी से सेवा करने का आश्वासन दिया