इंदौर में गरबा उत्सव इंदौर। राठौर-पत्रिका द्वारा (5 अक्टूबर 2019) । राठौर मांगलिक भवन, राठौर चौराहा, इन्दौर पर श्री पद्मवंशीय मारवाड़ी राठौर समाज ने गरबा आयोजित किया। इस कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों महिला, पुरूष, बच्चे व बुजुर्गों ऩे गरबा कर माँ भगवती की आराधना की। गरबे में दीपक गरबा, झांज-मजीरा गरबा, मटकी गरबा के साथ ओपन गरबा भी संपन्न हुआ। इस आयोजन में वैशाली राठौर,नेहा राठौर, किरण राठौर, दुर्गेश पंचोली, सरिता राठौर, कुसुम राठौर, उर्मिला राठौर, शिवानी राठौर, कनिका राठौर समाज अध्यक्ष राजकुमार राठौर, गजेन्द्र राठौर, हरिकिरण राठौर, राजू राठौर, श्याम पंचोली, अजय हाड़ा के साथ प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्रीमती गीता राठौर भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।