सामूहिक विवाह सम्मलेन इंदौर में होगा

आदर्श सामूहिक विवाह सम्मलेन 2 फरवरी 2020  रविवार को इंदौर में संपन्न होगा।  सकल पंच राठौर समाज के प्रेसीडेंट हरीश राठौर ने जानकारी देते हुए बताया की राठौर समाज की सभी इकाईयो के जोड़ो को शामिल किया जायेगा। इस अवसर पर स्मारिका  मनोकामना का भी प्रकाशन किया जायेगा।  


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नाम के अनुरूप कार्य कर रहे हैं -राठौर रॉयल्स

रन जिंदगी रन ने जीता दर्शको का दिल

सखी सहेलियों ने लिया संकल्प |