प्रदेश की तरक्की और सामाजिक कार्यों के लिए नेतृत्व करे समाज
प्रदेश की तरक्की और सामाजिक कार्यों के लिए नेतृत्व करे समाज
इंदौर. राठौर समाज को प्रदेश की तरक्की और सामाजिक कार्यों के लिए नेतृत्व करना चाहिए। युवाओं को सामाजिक कार्यों में सहयोग के लिए सदैव आगे रहना चाहिए। रविवार को रवींद्र नाट्यगृह में राठौर समाज द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में उक्त बातें समाज के प्रदेश अध्यक्ष व जनसंपर्क अधिकारी अरुण राठौर ने कहीं। इस मौके पर 10वीं-12वीं की परीक्षा में राज्य स्तर पर मेरिट में आए विद्यार्थियों को एक-एक लाख की प्रोत्साहन राशि संयुक्त रूप से प्रदान की गई। 12वीं कक्षा में मानसी राठौर सागर और इंदौर के छात्र को संयुक्त रूप से राशि प्रदान की गई। 10वीं में 3 छात्रों को संयुक्त रूप से एक लाख रुपए की राशि प्रदान की गई। जो विद्यार्थी प्रदेश की मेरिट सूची में जगह नहीं पा सके उन्हें शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे l