संदेश

सितंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

परिचय सम्मलेन खंडवा में होगा

अखिल भारतीय राठौर विकास सभा के अध्यक्ष श्री  गोविन्द जी  राठौर ने  बताया कि 09 नवंबर 2019 को युवक-युवती परिचय सम्मेलन  होने जा रहा है।  विवाह  योग्य युवक-युवती अपना बायोडाटा  30 /10 /2019 तक सहयोग राशि 500 /-एवं 2 फोटो के  साथ निम्न पते पर भेज देवे।  पता -आर.बी.मोटर्स आनंद नगर खंडवा   (म. प्र ) कार्यक्रम   स्थल- गौरीकुंज सभाग्रह ,सिविल लाइन LIC ऑफिस  के सामने खंडवा(  म प्र )

शपथ ग्रहण समारोह शिवपुरी में

मध्यप्रदेश प्रान्तीय सभा के नवनियुक्त महामंत्री श्री  राजेंद्र भदौरिया ने बताया कि  म.प्र.प्रांतीय सभा का शपथ ग्रहण समारोह 12 अक्टूबर शनिवार को होटल सिया एंड मैरिज   गार्डन फतहेपुर बायपास रोड , माधव नगर के सामने शिवपुरी में सम्पन्न  होगा।  बैठक में सभी पदाधिकारीगण ,प्रतिनिधिगण,एवं आमंत्रित अतिथिगण सादर आमंत्रित है। 

'चौथे-खंबे का तो भगवान मालिक है' – बिलौटा राजा

चित्र

पत्रकार बीमा योजना की अवधि 30 सितंबर तक बढ़ाई

पत्रकार बीमा योजना की अवधि 27 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर 2019 तक कर दी गई है साथ ही बढ़ी हुई प्रीमियम की राशि को भी कम कर दिया गया है जिन पत्रकार बंधुओं ने इसका लाभ नहीं लिया है वह ले सकते हैं।      

सर्व पितृ एवं शनि अमावस्या एकसाथ

महविद्याज्योतिष पंडित दीपक तिवारी जी ने बताया की कल दिनांक 28 /09 /2019  को सर्वपितृ ओर शनि अमावस्या एक साथ आ रही है। इस तरह का योग करीब 20 साल बाद आ रहा है।  सभी के लिए शुभ संकेत है। 

सामूहिक विवाह सम्मलेन इंदौर में होगा

आदर्श सामूहिक विवाह सम्मलेन 2 फरवरी 2020  रविवार को इंदौर में संपन्न होगा।  सकल पंच राठौर समाज के प्रेसीडेंट हरीश राठौर ने जानकारी देते हुए बताया की राठौर समाज की सभी इकाईयो के जोड़ो को शामिल किया जायेगा। इस अवसर पर स्मारिका  मनोकामना का भी प्रकाशन किया जायेगा।  

इंदौर के क्रिसेंट वाटर पार्क में लाश मिली

 इंदौर के क्रिसेंट वाटर पार्क में बंद कमरे के अंदर चार लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।    

Jayant singh rathore csp pardeshipura thana indore

चित्र

<no title>

चित्र
उर्स का आयोजन इंदौर में  मौलाना हामिद अली चिश्ती रायपुर शरीफ का ५३ वा  उर्स  का प्रोग्राम इंदौर में दरगाह शरीफ हुजूर ाताये ख्वाजा शाह हाफिज अब्दुल करीम चिश्ती महूनाका कब्रस्तान के पास मनाया जा रहा है।

इंदौर के विकास में मेट्रो परियोजना मिल का पत्थर हैं - मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ

इंदौर में साढ़े सात हजार करोड़ की मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास   इंदौर 14 सितम्बर 2019/               मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास इंदौर सहित आज मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन  है। यह बात मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज इंदौर के ब्रिलियेंन्ट कन्वेंशन सेंटर में सम्पन्न हुये इंदौर मेट्रो रेल परियोजना के शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही।  इस अवसर पर इंदौर के जिला प्रभारी तथा गृह, कौशल विकास और रोजगार मंत्री श्री बाला बच्चन, स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह, खेल एवं युवा कल्याण तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी, क्षेत्रीय सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायकगण श्री विशाल पटेल, श्री रमेश मेंदोला, श्री संजय शुक्ला सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

प्रदेश की तरक्की और सामाजिक कार्यों के लिए नेतृत्व करे समाज

चित्र
प्रदेश की तरक्की और सामाजिक कार्यों के लिए नेतृत्व करे समाज इंदौर. राठौर समाज को प्रदेश की तरक्की और सामाजिक कार्यों के लिए नेतृत्व करना चाहिए। युवाओं को सामाजिक कार्यों में सहयोग के लिए सदैव आगे रहना चाहिए। रविवार को रवींद्र नाट्यगृह में राठौर समाज द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में उक्त बातें समाज के प्रदेश अध्यक्ष व जनसंपर्क अधिकारी अरुण राठौर ने कहीं। इस मौके पर 10वीं-12वीं की परीक्षा में राज्य स्तर पर मेरिट में आए विद्यार्थियों को एक-एक लाख की प्रोत्साहन राशि संयुक्त रूप से प्रदान की गई। 12वीं कक्षा में मानसी राठौर सागर और इंदौर के छात्र को संयुक्त रूप से राशि प्रदान की गई। 10वीं में 3 छात्रों को संयुक्त रूप से एक लाख रुपए की राशि प्रदान की गई। जो विद्यार्थी प्रदेश की मेरिट सूची में जगह नहीं पा सके उन्हें शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे l